मेडिकल-टीचिंग और बैंकिंग में भर्ती, कई सरकारी विभागों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

सेवा आयोग राज्य में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर शुरू कर रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर (दोपहर 3.00 बजे तक) है। कुल 300 रिक्त्तियों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से 1,44,300 रुपये वेतन मिलेगा।