MPPSC 2023 मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2023 का नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। एमपीपीएससी अधिसूचना के अनुसार 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे जबकी 17 दिसंबर को दो सत्र में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 आयोजित की जाएगी।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली 227 विभिन्न पदों पर भर्ती।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2023 की राज्यसेवा परीक्षा को लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। 227 विभिन्न पदों के लिए परीक्षा 17 दिसंबर को होगी। आवेदन करने की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें अभ्यर्थी को महीने भर का समय दिया है। आयोग ने आवेदन में त्रुटि सुधारने के लिए 25 सितंबर से 23 अक्टूबर तक की समय-सीमा रखी है। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा तिथि से दस दिन पहले अभ्यर्थियों को केंद्र के बारे में ई-मेल पर जानकारी देंगे।