सरकारी कॉलेजों से एमबीबीएस के प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले छात्र जीएसके स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। इसके तहत छात्रों को प्रति वर्ष 1 लाख रुपए यानी साढ़े चार वर्षों में कुल 4.5 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। अभ्यर्थी 10 अक्टूबर तक buddy4study.com पर आवेदन कर सकते हैं।
Usefull Study Material from Pratiyogitanirdeshika - We Guarantee Your Success
LATEST VACENCIES
LATEST NEWS
USEFUL E-BOOKS
USEFUL MAGAZINE