सीयूईटी 2024 परीक्षा की तारीख घोषित, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

19 सितंबर को देशभर के विश्वविद्यालयों में UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली सीयूईटी 2024 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा की डेट जारी कर दी है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी की परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए परीक्षा कैलेंडर में आज सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा तिथि की घोषणा की है। रजिस्ट्रेशन की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एप्लीकेशन फॉर्म भी जारी किया जाएगा. सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर आवेदन शुरू होंगे. जो भी 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार यूजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे सीयूईटी के लिए आवेदन कर सकेंगे. एग्जाम की डेट पहले ही जारी कर दी है. सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. NTA ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 की भी घोषणा की है. CUET PG 2024 11 से 28 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा।