प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र को कब और कहाँ संबोधित किया?

23 सितंबर 2024, न्यूयॉर्क में |न्यूयॉर्क में 79वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे अपने संबोधन में कहा कि हमने अपने कार्यकाल में भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला |संयुक्त राष्ट्र में 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में पीएम मोदी ने कहा कि जून में मानव इतिहास के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के चुनाव में भारत के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी देश की सेवा करने का अवसर दिया और आज मैं यहां मानवता के छठे हिस्से की आवाज आप तक पहुंचाने आया हूं। जब हम ग्लोबल फ्यूचर के बारे में बात कर रहे हैं, तो मानव-केंद्रित दृष्टिकोण सर्वप्रथम होना चाहिए।पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए हमें मानव कल्याण, भोजन, स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी। हमने अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालकर दिखाया है, जिससे सतत विकास सफल हो सकता है। हम सफलता के इस अनुभव को ग्लोबल साउथ के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं।पीएम मोदी ने कहा, "मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है ना कि युद्ध के मैदान में। वैश्विक शांति एवं विकास के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार महत्वपूर्ण हैं। सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है। एक तरफ वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद जैसा बड़ा खतरा है, वहीं दूसरी तरफ साइबर, मैरिटाइम, स्पेस जैसे संघर्ष के नए-नए मैदान भी बन रहे हैं। मैं इन सभी मुद्दों पर जोर देते हुए कहूंगा कि वैश्विक कार्रवाई वैश्विक महत्वाकांक्षा से मेल खानी चाहिए। हमें ऐसा ग्लोबल डिजिटल गवर्नेंस चाहिए, जिससे राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रहे।"

MPPSC -राज्य सेवा परीक्षा –पेपर II एप्टीट्यूट टेस्टमूल्य मात्र -500 रु.





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे