विशाखापत्तनम बन रही भारत की एआई राजधानी, सालाना दो लाख नौकरियां
विशाखापत्तनम बन रही भारत की एआई राजधानी, सालाना दो लाख नौकरियां
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से करीब 30 किमी दूर तारलुवडा गांव के खेत में खड़े किसान सुरेश ने हमारा स्वागत करते हुए तुरंत पूछा कि क्या हम गूगल साइट पर जा रहे हैं। कुछ ही क्षणों में हम उस साइट पर पहुंचे, जहां कुछ इंजीनियर मिट्टी की जांच कर रहे थे और बुलडोजर से जमीन समतल करने का काम चल रहा था।
सुरेश की आंखों में उत्साह साफ दिख रहा था, जिससे यह पता चल रहा था कि उनके गांव में कुछ बड़ा होने वाला है। उन्होंने बताया कि जिस सड़क से हम हाईवे से मुड़कर साइट पहुंचे, वह केवल पिछले दो-तीन हफ्तों में बनी है।
यह पहल विशाखापत्तनम को भारत का एआई हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होने वाली है। इससे सालाना लगभग 2 लाख नौकरियों का सृजन होने और बड़े तकनीकी निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है।