बाबई-मोहासा बनेगा देश का सबसे बड़ा सोलर हब


तारीख: 17 फरवरी - भोपाल रीजन का बाबई-मोहासा इंडस्ट्रियल पार्क देश का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है। यहां अब तक 25 हजार करोड़ के निवेश पर मंजूरी मिल चुकी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सोलर सेक्टर में 50 हजार करोड़ के और निवेश प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार को मिले हैं।

उद्योग विभाग की चुनौती है कि सभी निवेशकों को बाबई-मोहासा में जगह दी जाए। इसके लिए 1000 एकड़ और जमीन की तलाश की जा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि इन निवेशों को जल्द जमीन पर उतारा जाए। इससे बाबई-मोहासा में 50 हजार रोजगार के अवसर बनेंगे।




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे