मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म तन्वी द ग्रेट


मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी फिल्म तन्वी द ग्रेट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म "तन्वी द ग्रेट" देखने के बाद इसे पूरे राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। फिल्म की संवेदनशील और प्रेरणादायक कहानी से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया।

22 जुलाई को हुई विशेष स्क्रीनिंग

22 जुलाई को फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग भोपाल में आयोजित की गई थी। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक और प्रमुख अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद थे। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने इसकी सराहना की और इसे मनोरंजन कर से मुक्त कर दिया।

अनुपम खेर की मुख्यमंत्री से मुलाकात

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अनुपम खेर सीएम हाउस"डिफरेंट बट नो लेस" की एक प्रति मुख्यमंत्री को भेंट की।

दोनों के बीच न केवल फिल्म पर चर्चा हुई, बल्कि समाज में सिनेमा की भूमिका को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।

इस निर्णय से फिल्म को राज्य में अधिक दर्शक मिलेंगे और सामाजिक संदेश अधिक प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचेगा।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे