डॉ. सुरेश अवस्थी को मिलेगा राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान


डॉ. सुरेश अवस्थी को मिलेगा राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान

डॉ. सुरेश अवस्थी को मिलेगा राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान

मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृत विभाग द्वारा वर्ष 2012 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान की स्थापना की गई थी। यह सम्मान मंचीय कविता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कवि/कवयित्री को प्रदान किया जाता है। इस सम्मान के तहत पांच लाख रुपये की राशि और सम्मान पट्टिका भेंट की जाती है। मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 में राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि, शिक्षाविद् और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेश अवस्थी को प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्हें 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रवींद्र भवन सभागार में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

डॉ. सुरेश अवस्थी अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षाविद् और वरिष्ठ पत्रकार हैं। इनकी कृतियाँ "आंधी बरगद और लोग" (कविता संग्रह), "शीतयुद्ध" (कथा संग्रह), "चप्पा चप्पा चरखा चले" (पद्य व्यंग्य संग्रह), "सब कुछ दिखता है" (गद्य व्यंग्य संग्रह), "नो टेंशन" (गद्य व्यंग्य संग्रह), "व्यंग्योपैथी" (व्यंग्य संग्रह), "कैंची और आलपिन" (पद्य व्यंग्य संग्रह), "बन कर खिलो गुलाब" (दोहा संग्रह), "दीवारें सुन रही हैं" (ग़ज़ल संग्रह) आदि हैं। हिंदी शिक्षण और साहित्य प्रसार के लिए उन्हें राष्ट्रपति सम्मान 2008, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का पंडित श्री नारायण चतुर्वेदी स्मृति सम्मान, काका हाथरसी स्मृति हास्य व्यंग्य, विक्रमादित्य सम्मान, मध्य प्रदेश सहित अन्य पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा विदेश में उच्चायुक्त लंदन में दो बार सम्मान, इंग्लैंड में उच्चायोग की ओर से दो बार सम्मान, यूके हिंदी समिति, इंग्लैंड द्वारा सम्मान सहित अमेरिका और कनाडा में भी उन्हें विशेष सम्मान मिल चुका है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे