SSC: हिंदी ट्रांसलेटर के 437 पदों पर आवेदन शुरू, 26 जून तक होंगे आवेदन


SSC: हिंदी ट्रांसलेटर के 437 पदों पर आवेदन शुरू, 26 जून तक होंगे आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न विभागों में संयुक्त हिंदी ट्रांसलेटर के 437 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा में जूनियर अनुवाद अधिकारी, सशस्त्र बलों के मुख्यालय में एकीकृत अनुवाद अधिकारी, विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में हिंदी अनुवादक, जूनियर ट्रांसलेटर, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में उपनिरीक्षक (हिंदी अनुवादक) के पदों के लिए की जा रही है। आयोग ने 6 जून को इसका विज्ञापन जारी किया था।

उपलब्ध पद इस प्रकार हैं:

  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा
  • एकीकृत अनुवाद अधिकारी – सशस्त्र बल मुख्यालय
  • जूनियर अनुवादक – विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों में
  • वरिष्ठ हिंदी अनुवादक / वरिष्ठ अनुवादक – मंत्रालयों और विभागों में
  • उपनिरीक्षक (हिंदी अनुवादक) – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

ऑनलाइन आवेदन 26 जून रात 11 बजे तक किए जा सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून रात 11 बजे है। यदि आवेदन में कोई त्रुटि हो जाती है तो अभ्यर्थी 1 और 2 जुलाई को संशोधन शुल्क जमा कर वेबसाइट पर सुधार कर सकते हैं। अंतिम संशोधन की समय सीमा 2 जुलाई रात 11 बजे है।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:

  • सामान्य वर्ग: 30%
  • ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग: 25%
  • अन्य सभी वर्ग: 20%




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे