एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 – 3131 पदों पर भर्ती, चयन प्रक्रिया और तिथियां


एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025: 3131 पदों पर तीन चरणों में होगा चयन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अंतर्गत लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे ग्रुप-C पदों पर 3131 रिक्तियों के लिए नियुक्ति की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025 (रात्रि 11 बजे तक)
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 19 जुलाई 2025
  • आवेदन पत्र में सुधार की तिथि: 23–24 जुलाई 2025
  • टियर-1 परीक्षा: 8 से 18 सितंबर 2025
  • टियर-2 परीक्षा: फरवरी–मार्च 2026

रिक्त पदों की संख्या

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3131 पदों पर नियुक्ति होगी। यह संख्या प्रारंभिक है और आवश्यकता अनुसार भविष्य में बदली जा सकती है।

आयु सीमा और छूट

  • सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष (1 अगस्त 2025 के अनुसार)
  • एससी/एसटी: 5 वर्ष की छूट
  • ओबीसी: 3 वर्ष की छूट

सरकार का लक्ष्य लैंगिक संतुलन युक्त कार्यबल तैयार करना है, इसलिए महिला अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया है।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी:

  1. टियर-1: कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ परीक्षा
  2. टियर-2: कंप्यूटर आधारित वर्णनात्मक परीक्षा और स्किल टेस्ट (पद के अनुसार)
  3. दस्तावेज सत्यापन और अंतिम मेरिट सूची

टियर-1 परीक्षा पैटर्न

टियर-1 परीक्षा में चार खंड होंगे, प्रत्येक में 25 प्रश्न:

  • अंग्रेजी भाषा (बुनियादी ज्ञान)
  • सामान्य बुद्धिमत्ता
  • गणितीय अभिक्षमता (बुनियादी अंकगणितीय कौशल)
  • सामान्य ज्ञान

समय: 60 मिनट
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए: 80 मिनट
नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की कटौती

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नोट:

चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, वैधानिक निकायों, संविधानिक संस्थानों और अधिकरणों में की जाएगी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे