SSC CGL 2025 भर्ती: 14582 पदों पर वैकेंसी


SSC CGL 2025 भर्ती: 14582 पदों पर पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल्स

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 के तहत 14582 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में की जाएगी। परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

SSC CGL 2025: श्रेणीवार पद विवरण

  • जनरल (UR): 6183 पद
  • ओबीसी: 3721 पद
  • एससी: 2167 पद
  • एसटी: 1088 पद
  • ईडब्ल्यूएस: 1423 पद

SSC CGL 2025: पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल्स

  • सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर: 1306 पद
  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (CBDT): 389 पद
  • CBIC इंस्पेक्टर: 353 पद
  • CBI सब-इंस्पेक्टर: 93 पद
  • NCB नारकोटिक्स सब-इंस्पेक्टर: 30 पद
  • NIA सब-इंस्पेक्टर: 14 पद
  • CGDA ऑडिटर: 1174 पद
  • टैक्स असिस्टेंट: 771 पद
  • ASO (DOPT CSS): 682 पद
  • ASO (IB): 197 पद
  • CAG अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट: 180 पद
  • ASO (EPFO): 94 पद
  • CBDT ऑफिसर सुपरिटेंडेंट: 6753 पद

किन विभागों में होगी भर्ती?

SSC CGL 2025 परीक्षा के माध्यम से कुल 48 मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में नियुक्तियां की जाएंगी:

ग्रुप B पद:

  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर
  • इनफोर्समेंट ऑफिसर
  • CBI/NIA सब-इंस्पेक्टर
  • पोस्टल इंस्पेक्टर
  • रिसर्च असिस्टेंट
  • डिविजनल अकाउंटेंट
  • JSO आदि

ग्रुप C पद:

  • ऑडिटर
  • अकाउंटेंट
  • पोस्टल असिस्टेंट
  • अप्पर डिविजन क्लर्क
  • सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट
  • टैक्स असिस्टेंट

SSC CGL 2025 परीक्षा तिथि

  • टियर-1 (CBT): 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025
  • टियर-2 परीक्षा: 2 दिसंबर 2025

परीक्षा पैटर्न

टियर-1 (CBT)

  • समय: 1 घंटा
  • प्रश्न: 100 | अंक: 200
  • सेक्शन: जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन
  • नेगेटिव मार्किंग: 0.50 अंक प्रत्येक गलत उत्तर पर

टियर-2

पेपर-I: सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य। इसमें गणित, रीजनिंग, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर स्किल और डेटा एंट्री शामिल हैं।

पेपर-II: केवल Junior Statistical Officer (JSO) पद के लिए होगा।

एडमिट कार्ड

SSC की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर परीक्षा से पहले SSC CGL 2025 का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र में लेकर जाएं।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे