सिंहस्थ 2028 की तैयारियाँ उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में


सिंहस्थ 2028 की तैयारियाँ उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में

20 मार्च को यह घोषणा की गई कि सिंहस्थ 2028 के लिए इंदौर संभाग की पांच नदियों (नर्मदा, शिप्रा, गंभीर, माही, अनास और ताप्ती) के प्रमुख घाटों पर विशेष सफाई की जाएगी। प्रयागराज कुंभ की तरह ओंकारेश्वर, महेश्वर, धार और अन्य तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। इसके लिए एक विस्तृत योजना तैयार की गई है। इसके अलावा, सड़क निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, ड्रेनेज, विश्राम गृह, यातायात पार्किंग, चिकित्सा देखभाल, फायर सेफ्टी और अन्य आवश्यक तैयारियों पर भी काम किया जा रहा है। समीक्षा बैठक के दौरान संभागायुक्त दीपक सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि सिंहस्थ मेले में उज्जैन जाने वाले श्रद्धालु इंदौर से होते हुए ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, धार भोजशाला, धार की ऐतिहासिक बावड़ी, मांडू, हनुवंतिया, असीरगढ़ किला, कट्ठीवाड़ा, सेंधवा किला आदि स्थलों पर जाएंगे।

इंदौर में भी श्रद्धालु राजबाड़ा, पितृ पर्वत, लालबाग पैलेस, खजराना गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, बिजासन टेकरी पर जाएंगे। इसलिए सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर पेयजल, विश्राम स्थल, शौचालय और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह, आईजी श्री अनुराग, आयुक्त शिवम वर्मा, और वीसी से अन्य जिलों के कलेक्टर भी इस बैठक में शामिल हुए।

प्रयागराज कुंभ का उदाहरण देते हुए संभागायुक्त ने कहा कि वहाँ प्रशासन ने अस्थायी यातायात पार्किंग की व्यवस्था मुख्य मेले से कई किलोमीटर दूर की थी, ताकि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। सिंहस्थ मेले में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। ओंकारेश्वर, महेश्वर और मंडलेश्वर के घाटों की सफाई की जाएगी। डॉक्टर और नर्सों की निरंतर उपस्थिति के साथ चलित चिकित्सा यूनिट स्थापित की जाएगी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे