संदीप कुमार नामदेव: भारत का सबसे गरीब आदमी
सतना में प्रदेश का सबसे गरीब आदमी, आय शून्य
मध्यप्रदेश के सतना में देश का सबसे गरीब आदमी मिला है। संदीप कुमार नामदेव, जो उचेहरा तहसील के अमदरी गांव के निवासी हैं, की वार्षिक आय शून्य है। तहसीलदार ने उनका आय प्रमाण पत्र जारी किया था, जो 7 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। यह प्रमाण पत्र 28 जुलाई को सोशल मीडिया पर सामने आया।
इस मामले में परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने बताया कि त्रुटि मिलने पर 20 जुलाई को आय प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद संदीप को ₹40,000 प्रति वर्ष की आय वाला प्रमाण पत्र जारी किया गया।