विश्व चैंपियन बने भारतीय निशानेबाज सम्राट राणा, काहिरा में जीता स्वर्ण पदक


विश्व चैंपियन बने भारतीय निशानेबाज सम्राट राणा, काहिरा में जीता स्वर्ण पदक

विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत के युवा निशानेबाज सम्राट राणा ने इतिहास रच दिया है। 20 वर्षीय राणा ने चीन के स्टार शूटर हू काई को 0.4 अंकों से मात देकर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस जीत के साथ सम्राट राणा विश्व चैंपियन बन गए हैं। भारत के वरुण तोमर ने कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।

काहिरा में हुए इस रोमांचक फाइनल में राणा ने अंतिम शॉट में 10.6 अंक का निशाना साधा, जबकि हू काई ने 10.8 अंक का स्कोर किया। लेकिन कुल अंकों की गणना के बाद राणा का स्कोर 243.7 और हू काई का 243.3 रहा। इस प्रदर्शन से राणा ने न केवल गोल्ड जीता बल्कि उस चीनी शूटर को भी हराया जिसने इस साल अब तक हर प्रतियोगिता में जीत दर्ज की थी।

जीत के बाद सम्राट राणा की प्रतिक्रिया

जीत के बाद सम्राट राणा ने कहा, “मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है। मैंने 2022 में यहां काहिरा में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भी दो पदक जीते थे। यहां का माहौल मुझे बहुत पसंद है और मैं बस अपनी तकनीक पर ध्यान दे रहा था।”

सम्राट राणा का सफर

सम्राट राणा का सीनियर अंतरराष्ट्रीय सफर इसी साल ISSF वर्ल्ड कप (निंगबो, चीन) से शुरू हुआ था, जहां वह 10वें स्थान पर रहे। इससे पहले उन्होंने जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2022 (काहिरा) में टीम और मिक्स्ड टीम दोनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। 2024 में उन्होंने विश्व विश्वविद्यालय शूटिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

हरियाणा के करनाल के रहने वाले सम्राट राणा ने अपने पिता के कहने पर शूटिंग की शुरुआत की थी। उनके घर पर एक छोटा शूटिंग रेंज भी बना हुआ है। लगातार बेहतर प्रदर्शन के चलते उन्होंने इस साल सीनियर नेशनल टीम में जगह बनाई थी। तीसरी चयन प्रतियोगिता में उन्होंने सौरभ चौधरी को भी हराया था।

काहिरा में फाइनल का रोमांच

काहिरा में हुए फाइनल में कई शीर्ष शूटर शामिल थे, जिनमें हू काई (चीन), क्रिश्चियन राइट्ज (जर्मनी), पावलो कोरोस्तिलोव (यूक्रेन) और फेडरिको माल्दिनी (इटली) जैसे खिलाड़ी थे। शुरुआती दौर में हू ने बढ़त बनाई थी लेकिन दूसरे राउंड में राणा ने वापसी करते हुए पहला स्थान हासिल किया। अंतिम क्षणों में उन्होंने 10.6 का निशाना लगाकर स्वर्ण पदक सुनिश्चित किया।

महिला वर्ग और टीम इवेंट में भारत का प्रदर्शन

महिला वर्ग में मनु भाकर और ऐशा सिंह फाइनल तक पहुंचीं लेकिन पदक से चूक गईं। मनु 13वें शॉट के बाद 8.8 स्कोर करने के कारण सातवें स्थान पर रहीं, जबकि ऐशा 8.4 स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं।

पुरुष टीम इवेंट में भारत ने स्वर्ण पदक जीता। सम्राट राणा, वरुण तोमर और श्रवण कुमार की टीम ने कुल 1754 अंक हासिल किए और इटली (सिल्वर) तथा जर्मनी (ब्रॉन्ज) को पीछे छोड़ा। महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता। सोमवार तक भारत ने कुल 9 पदक (3 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य) जीतकर चीन (6 स्वर्ण, 12 कुल पदक) के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे