भारतीय तटरक्षक में नाविक और यांत्रिक भर्ती, 10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

ICG Latest vacancy 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) में 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए नाविक और यांत्रिक के पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 3 जुलाई तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित सभी जरूरी डिटेल्स नीचे विस्तार से बताई गई हैं।

ICG Recruitment 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने यांत्रिक और नाविक जीडी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जून से चल रही है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 3 जुलाई 2024 है। नाविक और यांत्रिक के इन पदों पर उम्मीदवार जरूरी योग्यता, आयुसीमा और सैलरी की डिटेल्स ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।

इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती के जरिए नाविक जनरल ड्यूटी और यांत्रिक के 320 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। वैकेंसी की डिटेल्स नीचे टेबल में दी गई हैं।

पद  वैकेंसी

नाविक जीडी    260

यांत्रिक मैकेनिकल  33

यांत्रिक इलेक्ट्रिकल 18

यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स 09

कुल  320

ICG Navik Bharti 2024: शैक्षिक योग्यता

नाविक जीडी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स/ मैथ्स विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं यांत्रिक के लिए 10वीं कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन 10वीं के साथ उनके पास इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन में डिप्लोमा होना भी जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 मार्च 2003 से 28 फरवरी 2007 के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल आदि स्टेज के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के दौरान सभी उम्मीदवारों को 300 रुपये एप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी के उम्मीदवार निशुल्क इसमें अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC HINDI 2025-350 रु





पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे