Gail में 391 पदों पर भर्ती प्रारंभ


भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में से एक और महारत्न कंपनी गेल (GAIL) लिमिटेड ने नॉन-एग्जीक्यूटिव कैडर में विभिन्न ग्रेड के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल, आधिकारिक भाषा, प्रयोगशाला, टेलीकॉम/टेलीमेट्री, फायर, बॉयर ऑपरेशंस, बिजनेस असिस्टेंट और फाइनेंस एंड अकाउंट्स में विभिन्न पदों पर की जानी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मास्टर डिग्री, पीएचडी, इंजीनियरिंग में डिग्री, डिप्लोमा, कार्य अनुभव।

फीस :

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 50 रुपए

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क

सैलरी :

पद के अनुसार, 24,500 -1 लाख 38 हजार रुपए प्रतिमाह।

आयु सीमा :

अधिकतम 31 साल।

सिलेक्शन प्रोसेस :

सीबीटी एग्जाम

ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मेडिकल एग्जाम

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट www.gailonline.com पर जाएं।

करियर पर जाएं और अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करें।

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन करें।

डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।

फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -50रु




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे