हाईकोर्ट में 12वीं पास हेतु 291 पदों पर भर्ती।


हाईकोर्ट की ओर से लोअर डिवीजन क्लर्क के 291 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार कलकत्ता हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट calcuttahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

उम्मीदवारों ने वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष 12वीं पास की हो।

उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा :

न्यूनतम : 18 वर्ष

अधिकतम : 40 वर्ष

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फीस :

अन्य सभी वर्ग और सब कैटेगरी : 800 रुपए

एससी/ एसटी (पश्चिम बंगाल के उम्मीदवार) : 400 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

प्रीलिम्स एग्जाम

मेन्स एग्जाम

वाइवा

इन तीनों के बेसिस पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

सैलरी :

लेवल-6 (22,700/- से लेकर 58,500/- प्रति माह) न्यूनतम पे- 24,100/

 

इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

बर्थ सर्टिफिकेट

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र

पहचान प्रमाण (जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड)

पासपोर्ट साइज फोटो

आधार कार्ड

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट calcuttahighcourt.gov.in पर जाएं।

“Apply Online” बटन पर क्लिक करें।

जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।

“Submit & Proceed to Applicant Login” पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और “Save and Proceed” पर क्लिक करें।

फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।

इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -50रु




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे