कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) में 136 पदों पर भर्ती


कोयला खान भविष्य निधि संगठन की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और ग्रुप सी के अंतर्गत सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार वेबसाइट starrating.coal.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


वैकेंसी डिटेल्स :

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर : 10 पद

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट : 126 पद

कुल पदों की संख्या : 136

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

हिंदी, इंग्लिश में मास्टर डिग्री, हिंदी ट्रांसलेशन में डिप्लोमा या दो साल का अनुभव। इंग्लिश और हिंदी में टाइपिंग एक्सपर्ट और कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

सैलरी : पद के अनुसार, लेवल 4 और 6 के अनुसार।

आयु सीमा : 18 – 30 साल अधिकतम आयु सीमा में एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष, पीडब्ल्यूबीडी को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस : उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट बेस्ड सिलेक्शन लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बेसिस पर होगा।

ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल वेबसाइट starrating.coal.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर नोटिस सेक्शन में जाकर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फॉर्म सब्मिट करके प्रिंटआउट ले लें।

 

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
IBPS BANK PO / SBI PO Solved And Model Papers Price only -20 Rs




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे