NCERT में 123 पदों पर भर्ती 27 अगस्त तक करें अप्लाई


NCERT में 123 पदों पर भर्ती  27 अगस्त तक करें अप्लाई

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

प्रोफेसर : 33 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर : 32 पद

एसोसिएट प्रोफेसर : 58 पद

कुल पदों की संख्या : 123

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

प्रोफेसर : पीएचडी डिग्री, 10 साल का वर्क एक्सपीरियंस।

एसोसिएट प्रोफेसर: पीएचडी डिग्री, मास्टर डिग्री, 8 साल का वर्क एक्सपीरियंस।

असिस्टेंट प्रोफेसर : मास्टर डिग्री या पीएचडी।

असिस्टेंट लाइब्रेरियन : लाइब्रेरी में मास्टर डिग्री।

आयु सीमा

जारी नहीं

सैलरी :

प्रोफेसर : लेवल - 14 के अनुसार, 1,44,200 रुपए प्रतिमाह।

एसोसिएट प्रोफेसर : लेवल 13 ए के अनुसार, 1,31,400 रुपए प्रतिमाह।

असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन : लेवल 10 के अनुसार, 57,700 रुपए प्रतिमाह।

फीस :

अनरिजर्व, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 1000 रुपए

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी: नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस:

इंटरव्यू बेसिस पर

ऐसे करें आवेदन:

एनसीईआरटी की वेबसाइट ncert.nic.in पर लॉग ऑन करें।

"रिक्तियों" अनुभाग में "विभिन्न गैर-शैक्षिक पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करना" के तहत "ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें।

खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन करें। अपना आवेदन पत्र भरें।

डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें।

फॉर्म को डाउनलोड करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -50रु




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे