रॉ चीफ पराग जैन को सुरक्षा सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार मिला
रॉ चीफ पराग जैन को सुरक्षा सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार मिला
दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद भारतीय एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। 12 नवंबर को इस घटना के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। बैठक में सुरक्षा से जुड़े कई फैसले लिए गए।
लेकिन सबसे चर्चा का विषय था भारत की खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के निदेशक पराग जैन की नई नियुक्ति। आईपीएस अधिकारी पराग जैन को अब रॉ चीफ के अलावा कैबिनेट सचिवालय में सुरक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
दिल्ली में हुई घटना के बाद पराग जैन की यह नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में ग्राउंड इंटेलिजेंस जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।