रतलाम में 27 जून को क्षेत्रीय उद्योग और रोजगार समिट - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव


रतलाम में 27 जून को होगी क्षेत्रीय उद्योगों व रोजगार पर केंद्रित समिट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन का निर्णय लिया गया है।

  • मूंग: ₹8682 प्रति क्विंटल (36 जिलों में)
  • उड़द: ₹7400 प्रति क्विंटल (13 जिलों में)
  • पंजीयन: 19 जून से 6 जुलाई तक
  • उपार्जन: 7 जुलाई से 6 अगस्त तक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 17 जून को मंत्रालय में मंत्रिपरिषद बैठक से पहले यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। उज्जैन में गंगा दशमी पर वेलनेस केंद्रित आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अब उसी क्रम में 27 जून को रतलाम में एमएसएमई दिवस पर क्षेत्रीय उद्योगों और रोजगार पर समिट होगी। साथ ही 7 जुलाई को लुधियाना में राष्ट्रीय इंटरएक्टिव सेशन भी आयोजित होगा।

भोपाल मेट्रो और अन्य बड़ी घोषणाएँ

  • भोपाल मेट्रो का प्रथम चरण सितंबर में शुरू किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से लोकार्पण हेतु अनुरोध किया जाएगा।
  • रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को ₹250 की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
  • 21 जून को योग संगम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होगा।

पर्यटन में रिकॉर्ड वृद्धि

वर्ष 2024 में मध्यप्रदेश में कुल 13.41 करोड़ पर्यटक आए, जिसमें 1.67 लाख विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। यह 2023 की तुलना में 19.6% अधिक

मुख्यमंत्री ने मंत्रीगण को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करें और उन्हें अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव प्रस्तुत करें।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे