राजनाथ सिंह ने रायसेन में बीईएमएल रेल हब का शिलान्यास किया


राजनाथ सिंह ने रायसेन में बीईएमएल रेल हब का शिलान्यास किया

10 अगस्त को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रायसेन में 1800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (ब्रह्मा) का शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत प्रारंभिक उत्पादन क्षमता 125 से 200 रेल कोच प्रतिवर्ष होगी, जिसे अगले 5 वर्षों में 1100 कोच प्रतिवर्ष तक बढ़ाया जाएगा।

यह परियोजना राज्य को हाई-स्पीड रेल और मेट्रो निर्माण के वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाएगी। इसके साथ ही बीईएमएल परियोजना के तहत रक्षा मशीनों का भी उत्पादन होगा।

भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार, राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान बीईएमएल परियोजना पर आधारित एक लघु फिल्म, प्रस्तावित प्लांट का 3D वॉकथ्रू और नए प्लांट के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए। यह रेल कोच निर्माण संयंत्र रायसेन जिले के उमरिया गांव में लगभग 64 एकड़ में बनाया जाएगा।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे