रैज बेट बना ऑक्सफर्ड का वर्ड ऑफ द ईयर 2025


रैज बेट बना ऑक्सफर्ड का वर्ड ऑफ द ईयर 2025

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने ‘रेज-बेट’ को साल 2025 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना है। रेज-बेट वह ऑनलाइन कंटेंट होता है जिसे जानबूझकर इस तरह बनाया जाता है कि लोग नाराज हों, भड़कें या उन्हें गुस्सा आए। सोशल मीडिया स्क्रोल करते-करते अगर आपको अक्सर गुस्सा आने लगता है, तो हो सकता है कि आप ‘रेज-बेट’ का शिकार हो रहे हों। ऑक्सफोर्ड के मुताबिक पिछले 12 महीनों में इस शब्द का इस्तेमाल तीन गुना बढ़ा है।

रेज-बेट ने ऑरा फार्मिंग और बायोहैक को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता। ऑरा फार्मिंग का मतलब अपने व्यक्तित्व को इस तरह दिखाना कि आप आकर्षक, रहस्यमयी या बेहद आत्मविश्वासी लगें। वहीं बायोहैक का मतलब डाइट, एक्सरसाइज, जीवनशैली या तकनीकी साधनों की मदद से अपने शरीर या दिमाग की क्षमता बढ़ाने की कोशिश करना है। इन तीनों शब्दों पर पब्लिक वोटिंग भी हुई थी। इसके बाद लैंग्वेज एक्सपर्ट्स ने अंतिम फैसला लिया।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे