">
PSPCL भर्ती 2024 – 609 पद, ऑनलाइन आवेदन


PSPCL भर्ती 2024 – 609 पद

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (ASSA) और मैकेनिक सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार cdn.digialm.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी विवरण

पद का नाम पदों की संख्या
असिस्टेंट लाइनमैन129
असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट195
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड - 2195
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल61
असिस्टेंट मैनेजर / आईटी3
अकाउंट्स ऑफिसर2
डिवीजनल अकाउंटेंट11
जूनियर इंजीनियर / इलेक्ट्रिकल110
जूनियर इंजीनियर / सिविल15
जूनियर इंजीनियर / कम्युनिकेशन6
लॉ ऑफिसर ग्रेड - 22
टेलिफोन मैकेनिक10
लोअर डिवीजन क्लर्क (टाइपिस्ट)35
लोअर डिवीजन क्लर्क (अकाउंट्स)15

शैक्षिक योग्यता

  • असिस्टेंट लाइनमैन: संबंधित ट्रेड में NAC/ITI
  • लोअर डिवीजन क्लर्क: 10वीं पास पंजाबी विषय के साथ + ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
  • असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, असिस्टेंट मैनेजर: संबंधित क्षेत्र में BE/BTech

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 37 वर्ष (सरकारी नियमों अनुसार छूट लागू)

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आवेदन शुल्क

  • जनरल, OBC, EWS: ₹1416 (GST सहित)
  • SC, PwD: ₹885 (GST सहित)

सैलरी

  • असिस्टेंट लाइनमैन / ASSA / इलेक्ट्रिशियन ग्रेड-2: ₹18,000 – ₹20,000/माह
  • असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल: ₹47,600/माह
  • असिस्टेंट मैनेजर / IT: ₹35,400/माह
  • अकाउंट्स ऑफिसर / डिवीजनल अकाउंटेंट: ₹35,400/माह
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / सिविल / कम्युनिकेशन), लॉ ऑफिसर ग्रेड-2, टेलिफोन मैकेनिक, LDC/Typist/Accounts: ₹19,900/माह

एग्जाम पैटर्न

ALM, ASSA, Electrician, Telephone Mechanic & LDC/Accounts

पार्ट 1: पंजाबी लैंग्वेज टेस्ट – 50 प्रश्न, प्रत्येक 1 अंक, नेगेटिव मार्किंग नहीं

पार्ट 2: मेन एग्जाम – 100 प्रश्न, प्रत्येक 1 अंक। मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम के आधार पर बनेगी।

पार्टसब्जेक्टप्रश्न
1पंजाबी लैंग्वेज50
2टेक्निकल सब्जेक्ट50
2पंजाबी लैंग्वेज20
2जनरल नॉलेज / अवेयरनेस10
2लॉजिकल रीजनिंग / क्वांट10
2इंग्लिश10

LDC / Typist एग्जाम पैटर्न

पार्टसब्जेक्टप्रश्न
1पंजाबी लैंग्वेज50
2जनरल नॉलेज20
2पंजाबी लैंग्वेज20
2बेसिक कंप्यूटर नॉलेज20
2लॉजिकल रीजनिंग / क्वांट20
2न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड10

आवेदन कैसे करें

  1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ: cdn.digialm.com
  2. होमपेज पर भर्ती के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  3. संबंधित नोटिफिकेशन नंबर को सिलेक्ट करें
  4. New Registration लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें
  5. Registered Candidate के रूप में लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
  6. फीस जमा करें
  7. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे