इंडियन नेवी में सेलर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ


इंडियन नेवी में सेलर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ

इंडियन नेवी ने सेलर्स के पदों के लिए SSR मेडिकल असिस्टेंट भर्ती निकाली है। इसके ऑनलाइन फॉर्म 7 सितंबर से 17 सितंबर तक भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी से 12वीं पास।

3>एज लिमिट:

17 से 21 साल।

फीस:

जनरल, SC, ST और PWD : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस:

लिखित परीक्षा

फिजिकल फिटनेस टेस्ट

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

सैलरी :

21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें।

एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।

फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI
हल प्रश्न पत्र एवं मॉडल प्रश्नपत्र - मूल्य मात्र -20 रु

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI –
मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा– मूल्य मात्र - 350 रु




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे