मध्य प्रदेश में पीएम मित्रा पार्क परियोजना की स्वीकृति


मध्य प्रदेश में पीएम मित्रा पार्क परियोजना की स्वीकृति

मध्य प्रदेश में पीएम मित्रा पार्क परियोजना की स्वीकृति

23 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को 2100 करोड़ रुपये की पीएम मित्रा पार्क परियोजना की स्वीकृति प्रदान की गई। केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा मंजूर यह योजना भारत में अपनी तरह का पहला एकीकृत वस्त्र पार्क होगा, जिसे मध्य प्रदेश में विकसित किया जाएगा।

यह पीएम मित्रा पार्क धार जिले के भैंसोला गांव में स्थापित होगा और 2100 एकड़ में फैला होगा। इस पार्क में 20 एमएलडी शून्य अपशिष्ट जल निकासी संयंत्र, सौर ऊर्जा आधारित पॉवर प्लांट, "प्लग एंड प्ले" इकाइयां और श्रमिकों के लिए आवासीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। सभी निर्माण कार्य 14 माह के भीतर पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह परियोजना न केवल राज्य की औद्योगिक क्षमता को नई पहचान देगी, बल्कि भारत के वस्त्र क्षेत्र को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी का इस दूरदर्शी योजना के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योजना "आत्मनिर्भर भारत" के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे