मनरेगा के सॉफ्टवेयर के समानांतर बनाया प्लानिंग सॉफ्टवेयर


मनरेगा के सॉफ्टवेयर के समानांतर बनाया प्लानिंग सॉफ्टवेयर: 15 दिन में 15 हजार पंचायतों ने ऑनलाइन भेजे 5000 करोड़ के डेवलपमेंट प्लान
   

मप्र की सभी 23 हजार 250 पंचायतों में राज्य सरकार ने इंटरनेट कनेक्विटी करने के साथ लैपटॉप और कंप्यूटर बांट दिए थे। लेकिन विकास कार्य पुराने ढर्रे पर ही चल रहे थे। लेकिन इस साल राज्य की तरह मप्र की पंचायतें भी अपने विकास कार्यों का वार्षिक एजेंडा एडवांस में बना रही हैं। इस एजेंडे में गांव की सड़कें, कुंए, स्कूल, बाउंड्री, लाइट, तालाब सभी शामिल हैं। बीते 15 दिन में मप्र की 23,250 ग्राम पंचायत में से 15 हजार ने ऑनलाइन 5 हजार करोड़ रुपए के कामों की प्लानिंग बनाकर जनपद पंचायत को भेज दी है। इनमें से 8400 फाइलें तो जनपद से स्वीकृत होकर जिला पंचायत स्तर तक पहुंच गई हैं।


   

20 जनवरी तक राज्य स्तर पर सभी पंचायतों का एडवांस प्लान तैयार

   

20 जनवरी तक राज्य स्तर पर सभी 23,250 पंचायतों के एडवांस प्लान को तैयार करवाने का लक्ष्य तय किया है। यह संभव हुआ मप्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद द्वारा बनाए गए प्लानिंग सॉफ्टवेयर की मदद से। ऐसा करने वाला मप्र पहला राज्य है, जिसने नरेगा के नियमित सॉफ्टवेयर के पैरलल प्लानिंग सॉफ्टवेयर बनाया है। इसे नरेगा मप्र की टीम ने ही डेवलप किया है। 10 फरवरी को भारत सरकार के सामने नरेगा के तहत होने वाले कामों का प्रेजेंटेशन होगा, ताकि अगले वित्तीय वर्ष में समय पर बजट मिल सके।


   

  





























पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे