ओंकारेश्वर और जहानगढ़ सेंचुरी परियोजना को मंजूरी


ओंकारेश्वर और जहानगढ़ सेंचुरी परियोजना को मंजूरी

14 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्य वन्यजीव बोर्ड ने ओंकारेश्वर और श्योपुर की जहानगढ़ सेंचुरी के गठन को मंजूरी दे दी। यह परियोजना 20 वर्षों से लंबित थी। ओंकारेश्वर वाइल्डलाइफ सेंचुरी खंडवा और देवास के बीच स्थापित की जाएगी, जबकि जहानगढ़ सेंचुरी श्योपुर के कूनो से सटे राजस्व वन क्षेत्र में बनेगी।

ओंकारेश्वर सेंचुरी - 614.07 वर्ग किमी

ओंकारेश्वर सेंचुरी का क्षेत्रफल 614.07 वर्ग किमी होगा, जबकि जहानगढ़ सेंचुरी 6.32 वर्ग किमी में बनेगी।

परियोजना का पृष्ठभूमि

सरदार सरोवर बांध की मंजूरी के समय केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने डूब क्षेत्र की भरपाई के लिए ओंकारेश्वर में 1,000 वर्ग किमी क्षेत्र में सेंचुरी या राष्ट्रीय उद्यान बनाने की शर्त रखी थी, लेकिन यह प्रस्ताव अटका हुआ था। अब संशोधित प्रस्ताव में क्षेत्र घटाकर 614 वर्ग किमी किया गया है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे