महाकाल लोक जाना हुआ आसान, कॉरिडोर तक बनेगा 710 मीटर लंबा नया रास्ता
महाकाल लोक तक पहुंचना अब और आसान होने वाला है। महाकाल लोक कॉरिडोर तक 710 मीटर लंबा और 22.18 मीटर चौड़ा नया रास्ता बनाया जा रहा है। यह रास्ता श्रद्धालुओं के आवागमन को और सुगम बनाएगा और महाकाल क्षेत्र की सुंदरता को भी बढ़ाएगा।
जून 2027 तक पूरी होगी परियोजना
करीब 63 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना जून 2027 तक पूरी कर ली जाएगी। यह नया मार्ग सीधे महाकाल लोक कॉरिडोर तक ले जाएगा, जिससे भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
महाकाल क्षेत्र में विकास की नई दिशा
महाकाल लोक कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसको देखते हुए उज्जैन प्रशासन और सरकार ने इस नए सड़क मार्ग को विकसित करने का निर्णय लिया है ताकि यात्रा और सुविधाजनक तथा सुगम हो सके। यह परियोजना उज्जैन के महाकाल क्षेत्र विकास योजना का हिस्सा है।