सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) साक्षात्कार 22 सितंबर 2025 से प्रारंभ


MPPSC सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) साक्षात्कार 22 सितंबर 2025 से प्रारंभ

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र विषयों के लिए अलग-अलग पैनल बनाए गए हैं।

22 सितंबर 2025 से अर्थशास्त्र विषय के साक्षात्कार प्रारंभ होंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के अंतर्गत अर्थशास्त्र विषय की लिखित परीक्षा पिछले वर्ष आयोजित की गई थी। लगभग एक वर्ष के इंतजार के बाद अब आयोग ने चयनित उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण आयोग ने दो साक्षात्कार पैनल गठित किए हैं। आयोग द्वारा सितंबर माह के लिए विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है जिसमें चार साक्षात्कार सत्र और दो परीक्षाएं शामिल हैं।

अधिकारियों के अनुसार, जिन परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की संख्या कम है, उनके लिए इंदौर में ही परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाने पर विचार चल रहा है।

104 पदों के लिए 372 उम्मीदवारों का चयन

अर्थशास्त्र विषय की साक्षात्कार प्रक्रिया 22 सितंबर से आगे बढ़ाई जाएगी। इस विषय के लिए कुल 104 पद और 372 उम्मीदवार चयनित किए गए हैं:

  • 44 अनारक्षित (UR)
  • 26 अनुसूचित जनजाति (ST)
  • 7 अनुसूचित जाति (SC)
  • 20 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
  • 7 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)

उम्मीदवारों को 15 सितंबर के बाद प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। आयोग ने सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार से एक घंटा पूर्व रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए हैं।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे