मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बेटे की शादी सामूहिक विवाह समारोह में कराई
देश में पहली बार किसी सीएम ने सामूहिक विवाह में की बेटे की शादी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 30 नवंबर को अपने छोटे पुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह उज्जैन के शिप्रा तट पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराया।
सम्मेलन में कुल 22 जोड़ों ने एक ही मंडप में फेरे लिए। यह समारोह बेहद सरल और सहज था, इसमें न कोई वीआईपी मंच था, न विशेष स्टेज और न ही भव्य सजावट, जो समानता और विनम्रता को दर्शाता है।