मंदसौर का थाना मल्हारगढ़ देशभर के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित


मंदसौर का थाना मल्हारगढ़ देशभर के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित

मंदसौर जिले का थाना मल्हारगढ़ सत्र 2024-25 के लिए भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित किया गया है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष देशभर के सभी थानों का मूल्यांकन किया जाता है और शीर्ष 10 थानों का चयन किया जाता है। इस मूल्यांकन में अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था की स्थिति, पुराने मामलों का निपटारा, सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधों की दोषसिद्धि और मैदानी सर्वे जैसी कई महत्वपूर्ण कारकों को ध्यान में रखा जाता है।

इस रैंकिंग की घोषणा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) द्वारा रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन में की गई। इस सम्मेलन में डीजीपी श्री कैलाश मकवाना ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने मध्य प्रदेश के अन्य थानों को भी उत्कृष्ट बनाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए।

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आपराधिक आंकड़ों, महिलाओं, कमजोर वर्गों, संपत्ति संबंधी अपराधों, और गुमशुदा व अज्ञात शवों की पहचान के प्रयासों के निराकरण के आधार पर सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन किया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने थानों की रैंकिंग के लिए 70 पैमाने तय किए थे। मूल्यांकन के बाद मध्यप्रदेश के मल्हारगढ़ थाना को देशभर के थानों में 9वां स्थान प्राप्त हुआ है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे