नवीनतम सामान्य ज्ञान-4-7-2025


नवीनतम सामान्य ज्ञान

  • सर्वोच्च नागरिक सम्मान: पीएम मोदी को घाना दौरे के दौरान उनका 24वां सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' मिला। वे सबसे ज्यादा देशों से सर्वोच्च सम्मान पाने वाले भारतीय पीएम हैं।
  • पहला स्वदेशी फोटोनिक रडार: डीआरडीओ ने भारत का पहला स्वदेशी फोटोनिक रडार विकसित किया है, जो प्रकाश तकनीक से 3×4 सेमी तक की वस्तुओं का सटीक पता लगाने में सक्षम है।
  • आयएनएस उदयगिरि की कमीशनिंग: भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 17ए के तहत बना स्टील्थ युद्धपोत आयएनएस उदयगिरि सौंपा गया। यह रडार से बचते हुए समुद्र में मिशन पूरा करने में सक्षम है।
  • सूरीनाम मलेरिया-मुक्त घोषित: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सूरीनाम को मलेरिया-मुक्त घोषित किया। यह अमेजन क्षेत्र का पहला और 2025 में जॉर्जिया के बाद दूसरा देश है।
  • एनआईपीसीसीडी का नाम बदला: राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का नाम अब सावित्री बाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान रखा गया है। इसकी स्थापना फरवरी 1966 में हुई थी।
  • दुबई में पहली वर्ल्ड सुपर कबड्डी लीग: पहली वर्ल्ड सुपर कबड्डी लीग 2026 में दुबई में होगी। इस लीग में 8 फ्रेंचाइजी टीमें और भारत, जापान, ईरान, अमेरिका, पाकिस्तान सहित 30 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे