नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य 25-9-2025


नवीनतम सामान्य ज्ञान के तथ्य

टेस्टएटलस की 100 बेस्ट सीफूड डिशेज की सूची में भारत की तीन डिश शामिल हैं। 11वें स्थान पर केरल की करिमीन पोल्लिचाथु, 20वें स्थान पर बंगाल की चिंगरी मलाई करी और 81वें स्थान पर तमिलनाडु की नेथिली 65 है। पहले स्थान पर फिनलैंड की लोइमुलोही डिश है।

फ्रांस, मोनाको, माल्टा, लक्जमबर्ग और बेल्जियम ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी है। अब तक करीब 150 देशों ने फिलिस्तीन को यूएन के 193 सदस्य देशों में से मान्यता दी है। यूएन में फिलिस्तीन को स्थायी पर्यवेक्षक (परमानेंट ऑब्जर्वर) का दर्जा प्राप्त है।

तिरुवनंतपुरम में पहली बार एनआरआई के लिए हेल्थ और एक्सीडेंट बीमा योजना 'नोरका केयर' शुरू की गई है। यह योजना 1 नवंबर से लागू होगी। नोरका आईडी वाले प्रवासी केरलवासियों को दस लाख रुपए तक का बीमा मिलेगा।

विशाखापट्टनम में 28वां नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड्स आयोजित हुआ। यह पुरस्कार डिजिटल सेवा में सुधार करने वालों को दिया जाता है। पहली बार ग्राम पंचायतों की श्रेणी शामिल की गई, जिसमें महाराष्ट्र की रोहिणी ग्राम पंचायत को गोल्ड अवॉर्ड मिला।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे