नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य – जून 2025


नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य – जून 2025

  • भारतीय सेना में शामिल होगा आईएनएस तमाल: भारतीय नौसेना 1 जुलाई को रूस निर्मित गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस तमाल को कमीशन करेगी। इसमें 25 प्रतिशत भारतीय घटक शामिल हैं।
  • सचिन तेंदुलकर रेडिट के ब्रांड एंबेसडर बने: रेडिट ने सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। खेल प्रेमी अब उनके ऑफिशियल प्रोफाइल से रेडिट पर विचार साझा देख सकेंगे।
  • अंडर-23 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों ने ओवरऑल जीत दर्ज की, जिसमें 6 स्वर्ण और 1 रजत पदक शामिल हैं। यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • यूपीएससी प्रतिभा सेतु पोर्टल: यूपीएससी ने उन उम्मीदवारों के लिए ‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल शुरू किया जो थोड़े अंतर से चयनित नहीं हो पाए। इससे वे निजी और सरकारी कंपनियों से जुड़ सकेंगे।
  • 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने। वसीम अकरम 146 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
  • कर्नाटक में अल्पसंख्यकों को आवास आरक्षण: कर्नाटक सरकार ने अल्पसंख्यकों को आवास योजनाओं में आरक्षण 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया है। यह मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदायों पर लागू होगा।
  • उत्तराखंड में पहली योग नीति लागू: उत्तराखंड सरकार ने देश की पहली योग नीति लागू की है, जिसका उद्देश्य राज्य को योग और वेलनेस की वैश्विक राजधानी बनाना है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे