नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य-24-7-2025


नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य

1. MIG-21 लड़ाकू विमान का रिटायरमेंट:

भारतीय वायुसेना में 62 साल तक सेवा देने वाला MIG-21 लड़ाकू विमान 19 सितंबर को रिटायर होगा। इसे 1963 में वायुसेना में शामिल किया गया था और यह भारत का पहला सुपरसोनिक फाइटर जेट है।

2. गीता गोपीनाथ का IMF से इस्तीफा:

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने इस्तीफा दे दिया। वे 2019 में IMF की चीफ इकोनॉमिस्ट बनी थीं। अब वे हार्वर्ड विश्वविद्यालय में काम करेंगी।

3. दिल्ली सरकार द्वारा ओलंपिक पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में वृद्धि:

दिल्ली सरकार ने ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि को 3 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपए कर दी है। यह निर्णय युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे