नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य –21-7- 2025


नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य – जुलाई 2025

  • आंद्रे रसेल का संन्यास: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका में दो टी-20 मैचों के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।
  • बिहार चुनाव विभाग: अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और अभिनेत्री नीतू चंद्रा को मतदान जागरूकता के लिए राज्य स्तरीय स्वीप आइकन नामित किया गया है।
  • देश की पहली विदेशी यूनिवर्सिटी: हरियाणा (गुरुग्राम) में साउथेमटन यूनिवर्सिटी की शुरुआत हुई। पहले वर्ष में सीएस, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस और मैनेजमेंट के कोर्स होंगे।
  • TRF को SDGT सूची में शामिल: अमेरिका ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' को ग्लोबल टेररिस्ट सूची (SDGT) में शामिल किया है।
  • IICT मुंबई: मुंबई में भारतीय क्रिएटिव टेक्नोलॉजी संस्थान (IICT) का उद्घाटन हुआ, जहां फिल्म, एनीमेशन, गेमिंग, वीएफएक्स और AI के कोर्स चलेंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय रसायन ओलंपियाड 2025: भारत के चार छात्रों की टीम ने दुबई में आयोजित इस प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। 90 देशों के 354 छात्र शामिल हुए।
  • INS निस्तार का शुभारंभ: विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल 'INS निस्तार' कमीशन किया गया।
  • युवराज सिंह और गोल्फ प्रीमियर लीग: पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग का सह-मालिक और ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। अगले साल छह टीमें हिस्सा लेंगी।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे