नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य 26 सितंबर 2025


नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य
26 सितंबर 2025

• ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को मिला लिविंग ब्रिज सम्मान
यह अवॉर्ड उन्हें भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट में योगदान के लिए दिया गया। सम्मान समारोह लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में हुआ। यह अवॉर्ड इंडिया बिजनेस ग्रुप द्वारा उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जो भारत और यूके के बीच सहयोग को बढ़ावा देते हैं।

• कर्नाटक सरकार ने शुरू किया लोकल इकोनॉमी एक्सिलरेटर प्रोग्राम (LEAP)
इस योजना का बजट ₹1000 करोड़ है और इसे अगले 5 वर्षों में लागू किया जाएगा। इसका उद्देश्य बेंगलुरु के बाहर स्टार्टअप इकोसिस्टम का निर्माण, टेक क्लस्टर का विकास और 5 लाख नई नौकरियों का सृजन करना है।

• PFAM - पब्लिक फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट प्रोग्राम
यह एक वैश्विक नेतृत्व कार्यक्रम है जिसे वर्ल्ड बैंक और मिल्केन इंस्टीट्यूट संयुक्त रूप से आयोजित करते हैं। यह लंदन की सिटी यूनिवर्सिटी के बेयस बिजनेस स्कूल में आयोजित होता है। भारत की ओर से पहली बार विवेकानंद गुप्ता (रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर) को चुना गया है, जो भारत और EPFO का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रोग्राम में 13 देशों से कुल 16 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें 11 केंद्रीय बैंक, 3 सॉवरेन वेल्थ फंड और 2 बड़े पेंशन फंड शामिल हैं।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे