नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य – 21 अगस्त 2025


नवीनतम सामान्य ज्ञान तथ्य – 21 अगस्त 2025

  • भारतीय रेलवे ने पहली बार वाराणसी के बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में पटरियों के बीच हटाए जा सकने वाले सोलर पैनल लगाए हैं। 70 मीटर ट्रैक पर 28 सोलर पैनल लगाए गए हैं जिनकी कुल क्षमता 15 किलोवाट है।
  • केंद्रीय कैबिनेट ने ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को मंजूरी दी। इससे ई-स्पोर्ट्स और विशेष गेमिंग को बढ़ावा मिलेगा, जबकि सट्टेबाजी और मनी गेमिंग पर सजा का प्रावधान किया गया है।
  • लोकसभा ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक पारित किया, जिसके तहत असम के गुवाहाटी में एक नया IIM स्थापित किया जाएगा।
  • दुबई ने "वन फ्रीजोन पासपोर्ट" लॉन्च किया है, जिससे कंपनियां एक ही लाइसेंस के जरिए सभी फ्रीजोन में काम कर सकेंगी और लागत घटेगी।
  • क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA के अनुसार 2026 की पहली तिमाही में भारत की GDP वृद्धि दर 6.7% रहने की संभावना है, जो RBI के 6.5% अनुमान से अधिक है लेकिन 2025 की चौथी तिमाही के 7.4% से कम है।
  • नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट मार्केट 2025 में $73 बिलियन था, जो 2030 तक $258 बिलियन तक पहुंच सकता है।
  • कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर "डॉ. मनमोहन सिंह बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी" कर दिया है।
  • थाईलैंड ने विदेशी पर्यटकों के लिए डिजिटल पेमेंट सर्विस लॉन्च की है, जिसके जरिए वे क्रिप्टोकरेंसी जैसी डिजिटल संपत्तियों को थाई बाथ में बदलकर खर्च कर सकते हैं। यह 18 महीने का पायलट प्रोजेक्ट है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे