नवीनतम सामान्य ज्ञान – 28 -8- 2025


नवीनतम सामान्य ज्ञान – अगस्त 2025

  • वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने अहमदाबाद में हुई कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 193 किलो (स्नैच 84 किलो, क्लीन एंड जर्क 109 किलो) वजन उठाकर पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई में मदद के लिए प्रोजेक्ट आरोहण शुरू किया है। यह योजना वर्ष 2026 तक चलेगी।
  • शूटर सिफ्त कौर सामरा ने एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में डबल गोल्ड मेडल जीते। उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन का इंडिविजुअल गोल्ड और टीम गोल्ड भी दिलाया।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने वर्ष 2025 में 134 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। बैंक के ग्राहकों की संख्या 12 करोड़ से अधिक हो गई है और वार्षिक राजस्व 2000 करोड़ रुपये पार कर गया है।
  • भारत 8300 करोड़ रुपये में अमेरिकी कंपनी GE से 113 GE-404 इंजन खरीदेगा। HAL पहले ही 83 जेट्स के लिए 99 इंजन ले चुका है। अब 97 और जेट्स के लिए 113 इंजन की आवश्यकता है।
  • हॉकी एशिया कप की ट्रॉफी का अनावरण दिल्ली में हुआ। यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार में खेला जाएगा। यह राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट होगा।
  • दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने आईपीएल में 221 मैच खेले, 187 विकेट लिए और 833 रन बनाए। पिछले सीजन में उन्होंने CSK के लिए 9 मैच खेले थे।
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) महंगाई उम्मीद सर्वे शुरू करेगा। यह देश के 19 शहरों में आयोजित होगा। इसमें परिवारों से वर्तमान और भविष्य की कीमतों को लेकर राय ली जाएगी, जो मौद्रिक नीति निर्धारण में सहायक होगी।
  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस श्री चंद्रशेखर को बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। मंजूरी के बाद वे बॉम्बे हाईकोर्ट के 49वें मुख्य न्यायाधीश बनेंगे।




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका अक्टूबर-2025
और देखे
...
Partiyogita Nirdeshika October 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे