भारत का पहला हिंदी मेडिकल कॉलेज जबलपुर में खुलेगा – 2027 से शुरुआत
भारत का पहला हिंदी माध्यम मेडिकल कॉलेज जबलपुर में खुलेगा (2027)
मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने चिकित्सा शिक्षा को मातृभाषा हिंदी में उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। जबलपुर में देश का पहला ‘हिंदी मेडिकल कॉलेज’ खोला जाएगा, जिसमें पूरी पढ़ाई और प्रैक्टिकल कार्य हिंदी में होंगे।
कॉलेज की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2027-2850 एमबीबीएस सीटें‘कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’
यह प्रस्ताव यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक में कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल की अध्यक्षता में पारित हुआ।
यह कॉलेज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के अस्पताल से संबद्ध रहेगा और नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के सभी मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। कॉलेज को पूरी तरह आवासीय बनाया जाएगा।