भारतीय रेलवे में 8,875 पदों पर होगी भर्ती
गोरखपुर और भारतीय रेलवे के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत 8,875 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इनमें स्टेशन मास्टर, गार्ड, क्लर्क, टिकट सुपरवाइजर
स्नातक और उससे कम योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सबसे अधिक 3,423 पद गार्ड (गुड्स ट्रेन मैनेजर) के लिए हैं। रेलवे यूनियनों ने इस फैसले का स्वागत किया है।
स्नातक स्तर के पद (कुल 5,817)
- स्टेशन मास्टर: 615
- गुड्स ट्रेन मैनेजर (गार्ड): 3,423
- ट्रैफिक असिस्टेंट: 59
- टिकट सुपरवाइजर: 161
- लेखा सहायक: 921
- सीनियर क्लर्क: 638
स्नातक से नीचे के पद (कुल 3,058)
- ट्रेन क्लर्क: 77
- टिकट क्लर्क: 2,424
- एकाउंट्स क्लर्क: 394
- जूनियर क्लर्क: 163
केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना जारी
रेल मंत्रालय ने 5,817 स्नातक स्तर और 3,058 स्नातक से नीचे के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की स्वीकृति दे दी है। सभी जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों को रिक्तियों के अनुसार अंतिम मांग पत्र भरने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक शत्रुघ्न बेहरा ने 23 सितंबर 2025 को जारी आदेश में कहा कि मांग पत्र भरते समय एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण मानदंडों का पालन अनिवार्य होगा।
गार्ड पदों की कमी होगी पूरी
भारतीय रेलवे में गार्ड की भारी कमी लंबे समय से बनी हुई थी। दैनिक जागरण ने भी "पूर्वोत्तर रेलवे में बिना गार्डों के दौड़ रहीं मालगाड़ियां" नामक रिपोर्ट प्रकाशित कर इस मुद्दे को उठाया था। ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल और एनई रेलवे मजदूर यूनियन लगातार इस विषय पर रेलवे बोर्ड और मंत्रालय से मांग करते आ रहे थे।
जूनियर इंजीनियर के 2,570 पद भी भरने की मंजूरी
रेलवे बोर्ड ने 2,570 जूनियर इंजीनियर पदों को भरने की भी स्वीकृति दे दी है। 18 सितंबर 2025आरआरबी चयनित उम्मीदवारों का पैनल बनाएगा जिसे क्षेत्रीय ज़ोन अपनी आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकेंगे। इससे भर्ती प्रक्रिया में लचीलापन आएगा और वास्तविक जरूरत के अनुसार नियुक्तियाँ हो सकेंगी।
यह भर्ती प्रक्रिया रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के माध्यम से जल्द ही शुरू की जाएगी।