भारतीय डाक ने 8वीं पास के लिए निकाली भर्ती


भारतीय डाक ने स्किल्ड आर्टिसन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


वैकेंसी डिटेल्स :

एम.वी. मैकेनिक (स्किल्ड) : 4 पद

एम.वी. इलेक्ट्रीशियन (स्किल्ड) : 1 पद

टायरमैन (स्किल्ड) : 1 पद

लोहार (स्किल्ड) : 3 पद

बढ़ई (स्किल्ड) : 1 पद

कुल पदों की संख्या : 10

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 8वीं पास। संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट के साथ एक वर्ष काम करने का अनुभव। एम.वी. मैकेनिकल ट्रेड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी वाहन को चलाने के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस (HMV) होना चाहिए।

आयु सीमा : 18 - 30 वर्ष

फीस : सामान्य : 400 रुपए

एससी, एसटी, महिला : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस : योग्यता, अनुभव और स्किल टेस्ट के बेसिस पर।

सैलरी :19,900 - 63,200 रुपए प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजें : सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सेवा, नंबर 37 ग्रीम्स रोड, चेन्नई- 600 006

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे