भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक के लिए नोटिफिकेशन जारी



 

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2024 से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 तक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पूर्व उम्मीदवार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण की हो। जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत है वे भी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 के अनुसार की जाएगी। 

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 381 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से शॉर्ट सर्विस कमीशन 64 (पुरुष) के अंतर्गत कुल 350 पदों पर, शॉर्ट सर्विस कमीशन 35 (महिला) के 29 पदों, SSC (W) Technical के 1 पद और SSC (W) Non Technical, Non UPSC के लिए 1 पद पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करना है। पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे