आईसीएआई ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे बड़ा करियर मार्गदर्शन प्रोग्राम
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) ने सबसे बड़ा करियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा, कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और आईसीएआई एमएसएमई और व्यापारिक तंत्र को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय अभियान शुरू करेंगे।
मुंबई में आयोजित सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम ‘भविष्य की राह’ में अकाउंटिंग और फाइनेंस में करियर मार्गदर्शन के लिए 6,166 छात्रों ने भाग लिया और रिकॉर्ड बनाया। कार्यक्रम में कुल 7,400 से अधिक छात्र, शिक्षक, प्रधानाचार्य और अन्य लोग शामिल हुए।
आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने इसे संस्थान के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि एक ही सत्र में इतने छात्रों तक पहुंचने से उन्हें सही करियर निर्णय लेने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य छठी से स्नातक तक के छात्रों को ह्यूमैनिटीज, साइंस, कॉमर्स और बदलती अर्थव्यवस्था से जुड़े उभरते विषयों पर सटीक करियर मार्गदर्शन उपलब्ध कराना था।
आईसीएआई-कैट राष्ट्रीय अभियान
आईसीएआई और कैट जल्द ही एमएसएमई और व्यापारिक तंत्र को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय अभियान शुरू करेंगे। इस साझेदारी के तहत देशभर के छोटे व्यवसायों में अनुपालन, वित्तीय अनुशासन और कौशल विकास पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि यह साझेदारी एमएसएमई की वित्तीय और परिचालन क्षमता को नई दिशा देगी। चांदनी चौक के सांसद व कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों में अनुपालन व्यापार की विश्वसनीयता और स्थिरता का आधार है।