ज्ञानेश कुमार बने इंटरनेशनल आईडीईए के अध्यक्ष
ज्ञानेश कुमार, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, ने स्वीडन के स्टॉकहोम में वर्ष 2026 के लिए अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन सहायता संस्थान (इंटरनेशनल आईडीईए) की अध्यक्षता संभाल ली है। इस अवसर पर अपने संबोधन में ज्ञानेश कुमार ने कहा कि अध्यक्ष के तौर पर वह अपने कार्यकाल के दौरान सभी लोकतांत्रिक देशों के सहयोग से लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को पारदर्शिता के साथ और मजबूत करने के लिए शानदार तरीके से काम करेंगे।
इस मौके पर स्वीडन में भारत के राजदूत अनुराग भूषण भी मौजूद थे। ज्ञानेश कुमार ने कहा, “चूंकि मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत का प्रतिनिधि हूं, इसलिए मैं वहीं की बात से शुरुआत करूंगा। भारत लोकतंत्र की जननी है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भी है। भारत का चुनाव आयोग एक सांविधानिक संस्था है और सांविधानिक जिम्मेदारी के तहत राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव, राज्यसभा और विधानसभा चुनाव कराता है।”