सामान्य ज्ञान तथ्य – इसरो, कृषि, खेल


सामान्य ज्ञान तथ्य – इसरो, कृषि, खेल

सामान्य ज्ञान के तथ्य

  • इसरो नियुक्ति: इसरो के वैज्ञानिक ए. राजराजन को विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। वे पहले सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा के निदेशक थे। उन्होंने सेवानिवृत्त वैज्ञानिक एस. उन्नीकृष्णन नायर का स्थान लिया है।
  • कृषि सम्मान: महाराष्ट्र सरकार ने भारत रत्न डॉ. एमएस स्वामीनाथन की जयंती (7 अगस्त) को सस्टेनेबल एग्रिकल्चर डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। डॉ. स्वामीनाथन ने भारत में गेहूं और चावल की पैदावार बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
  • खेल उपलब्धि: 23 वर्षीय थारून मन्नेपल्ली ने नेमकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने चीन के हु झे को 75 मिनट में हराकर अपने करियर का पहला बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 सेमीफाइनल खेला।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे