सामान्य ज्ञान तथ्य – 31 जुलाई 2025


सामान्य ज्ञान तथ्य – 31 जुलाई 2025

  • भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा 829 अंकों के साथ ICC टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बैटर बने हैं। वे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद इस स्थान तक पहुँचने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
  • हैदराबाद की स्पेसटेक स्टार्टअप स्टारडॉर ने भारत में विकसित पहले हाइड्रोजन-ऑक्सीजन प्रणोदन इंजन का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण IISc बेंगलुरु में किया गया।
  • कैनालिस रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने चीन को पीछे छोड़कर अमेरिका में स्मार्टफोन का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है। अप्रैल-जून 2025 के दौरान अमेरिका में आयात हुए स्मार्टफोन्स में से 44% मेड इन इंडिया थे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राचीन पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण के लिए ज्ञान भारतम मिशन की घोषणा की। इसका उद्देश्य एक राष्ट्रीय डिजिटल भंडार बनाना है जिससे छात्र-शिक्षक वैश्विक स्तर पर जुड़ सकें।
  • रिलायंस जिओ ने भारत का पहला क्लाउड आधारित वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म जिओ पीसी लॉन्च किया है, जिससे किसी भी टीवी या स्क्रीन को हाई-एंड कंप्यूटर में बदला जा सकता है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे