बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। इंडियन बैंक में अप्रेंटिस के 1500 खाली पदों पर भर्तियां शुरू की गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवदेन प्रक्रिया 10 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक चलेगी।
इंडियन बैंक में नौकरी के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
इंडियन बैंक में नौकरी के लिए उम्र सीमा
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होनी चाहिए। वहीं सभी आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी।
इंडियन बैंक में आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग तय किए गए हैं, जिसकी पूरी जानकारी नीचे है-
जनरल- 500 रुपये
ओबीसी- 500 रुपये
ईडब्ल्यूएस- 500 रुपये
एससी- छूट
एसटी- छूट
दिव्यांग- छूट
इंडियन बैंक में कैटेगरी वाइज पदों का ब्योरा
जनरल- 680 पद
ओबीसी- 351 पद
ईडब्ल्यूएस- 137 पद
एससी- 255 पद
एसटी- 77 पद
इंडियन बैंक की भर्ती प्रक्रिया
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। एग्जाम टोटल 100 मार्क्स के होंगे। इसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
इंडियन बैंक में कैसे अप्लाई करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाएं।
वहां होम पेज पर मौजूद Indian Bank Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।